अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, Weather update : दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से आखिरकार लोगों को बड़ी राहत मिली है। बीते कई दिनों से तपती धूप और गर्म हवाओं से परेशान जनता को अब बादलों की ओट और ठंडी हवाओं ने सुकून दिया है। राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को और खुशनुमा बना दिया।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
यूपी-बिहार में भी गर्मी से राहत
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरों में भी सुबह से मौसम में नमी और ठंडक महसूस की गई। बिहार के पटना और गया में भी बादलों की आवाजाही रही और तापमान में 3-4 डिग्री की कमी दर्ज की गई है।
मध्य भारत और दक्षिण भारत का हाल
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी प्री-मानसूनी बारिश की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग ने बताया है कि विदर्भ, मराठवाड़ा और तेलंगाना के कई इलाकों में अगले 48 घंटों के भीतर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी जैसी सर्द हवाएं महसूस की जा रही हैं और हल्की बारिश की संभावना है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम सुहावना बना रहेगा। वहीं, दक्षिण भारत में मॉनसून की सक्रियता धीरे-धीरे बढ़ेगी और केरल-कर्नाटक के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है।
इन राज्यों मे होगी बारिश
17 से 20 जून के बीच गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार, झारखंड, ओडिशा में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 21 और 22 जून को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है।





