अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

दिवाली पर जियो ने दिए ग्राहकों को गिफ्ट, मिल रहा 700 रुपए से ज्यादा का लाभ और नए रिचार्ज

 रिलायंस जियो ने दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों को गिफ्ट दे दिया है। कंपनी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए दिवाली ऑफर्स जारी कर दिए हैं, जिसमें ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर जियो फोन, फ्री डेटा ऑफर्स और नया ऑल इन वन रिचार्ज प्लान जारी किया है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो नए जियो फोन गिफ्ट करने के लिए भी ऑफर दे रही है, जिस पर कंपनी टॉक टाइम और डेटा दोनों का प्लान भी प्रदान कर रही है। 

Jio Phone Diwali 2019 Offer

दिवाली को ध्यान में रखकर जियो अपने 4जी फीचर फोन यानी जियो फोन पर आकर्षक ऑफर प्रदान कर रही है। इस दिवाली जियो फोन को आप सिर्फ 699 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1500 रुपए है। यानी इस फोन पर कंपनी 50 फीसदी से ज्यादा का डिस्काउंट प्रदान कर रही है। साथ में आपको एक 4जी फोन भी मिलेगा। Volume 0% 

Jio free data offer

अगर आप नया जियो फोन खरीदते हैं तो आपको कम से कम 99 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। जिसमें आपको लगभग 700 रुपए का फ्री डेटा लाभ मिलता है। ये डेटा लाभ यूजर्स को पहले सात 99 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगा। 

नॉन जियो ग्राहकों से बातचीत के लिए जियो 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का आईयूपी टॉप अप जारी किया है। जो अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ आता है। 10 रुपए के टॉप अप पर 124 मिनट व 1 जीबी डेटा और 100 रुपए के टॉप अप पर 1,362 रुपए और 10 जीबी डेटा मिलता है।

See also  Flipkart ने डिलीवर किया नकली iPhone 11 Pro, कैमरे की जगह लगे थे स्टीकर

इस हफ्ते की शुरुआत में जियो ने ऑल इन वन रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। इन प्लान्स की शुरुआत 222 रुपए से होती है, जिसमें 56 जीबी डेटा (प्रतिदिन 2 जीबी डेटा) 28 दिनों के लिए मिलता है। वहीं 333 रुपए के प्लान में 112 जीबी डेटा 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। 444 रुपए का प्लान 168 जीबी डेटा और 84 दिनों की वैधता के साथ आता है।

इन सभी प्लान में डेटा के अतिरिक्त 1000 नॉन जियो कॉलिंग मिनट्स, 100 एसएमएस और जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही जियो ने 555 रुपए का भी एक प्लान जारी किया है, जो 84 दिनों की वैधता 168 जीबी डेटा और 3000 नॉन जियो मिनट्स के साथ आता है। इन सभी प्लान में जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है।