अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ देश धर्म - ज्योतिष प्रदेश संपादकीय

दिव्यांगों को भी आया अयोध्या का निमंत्रण कार्ड, छत्तीसगढ़ के इस शख्स को मिला

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,बिलासपुर। बिलासपुर के दिव्यांग उत्तम राव माथनकर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह शामिल होंगे। देश भर के 75 दिव्यांगों के साथ उन्हें भी जगदगुरु रामभद्राचार्य ने न्योता भेजा है। उत्तमराव के मुताबिक श्रीराम की कृपा है कि उन्हें अयोध्या जाने का मौका मिला है। शासकीय ब्रेल प्रेस में कार्यरत दृष्टिबाधित सांख्यिकी अधिकारी और उनकी टीम ने रामचरित मानस सहित कई धार्मिक ग्रंथों को ब्रेल लिपि में तैयार किया है।

उत्तम राव ने कहा, ‘मैंने सपने में भी यह नहीं सोचा था कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुझ जैसे लोगों को आमंत्रण मिलेगा। मुझे बहुत इच्छा थी कि अपने परिवार के साथ अयोध्या जाकर श्रीराम का दर्शन करूं। लेकिन, अब तक मुझे यह मौका नहीं मिल पाया था। उत्तम राव माथनकर बताते हैं कि वे ब्रेल प्रेस से जुड़े हुए हैं। यहीं पले-बढ़े और पढ़ाई भी की। फिर 1998 में उन्हें यहां सर्विस करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने ब्रेल प्रेस में अपनी टीम के साथ ब्रेल लिपि में रामचरित मानस सहित गीता, भागवत, चालीसा, आरती संग्रह, उपन्यास और कहानियां तैयार कीं, जो मार्केट में उपलब्ध हैं।

See also  Horoscope Today 26 December 2022: सोमवार को इन राशियों का चमक सकता है भाग्य, मेष से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल