अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ धर्म - ज्योतिष प्रदेश

दीपक बैज ने की श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। कांग्रेस नेता दीपक बैज ने श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मुम्बई स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। विघ्नहर्ता हम सभी के जीवन में समृद्धि लाएं और राष्ट्र को खुशहाल बनाएं। गणपति बप्पा… मोरया!

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ की जिन 5 सीटों के लिए कांग्रेस ने अब तक प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है उनमें 4 एसटी आरक्षित सीट और एक सामान्‍य सीट शामिल है। एसटी आरक्षित 4 सीटों सरगुजा, रायगढ़, कांकेर और बस्‍तर में एक मात्र बस्‍तर सीट ही इस वक्‍त कांग्रेस के पास है । छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस के खाते में लोकसभा की 2 सीट गई थी। इनमें कोरबा सीट भी शामिल है। पार्टी ने कोरबा की सीटिंग एमपी ज्‍योत्‍सना महंत को फिर से टिकट दे दिया है, लेकिन बस्‍तर के सीटिंग एमपी बैज को लेकर अब भी संशय बना हुआ है।

See also  Patrol लेकर एसपी Office पहुंचा पति, Wife से पाना चाहता था छुटकारा, फिर Police बोली..