अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ धर्म

दुर्ग में 10 जुलाई से होगा चातुर्मास प्रारंभ लगेगा धर्म ज्ञान का ठाठ

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। दुर्ग जैन साध्वी श्री प्रियदर्शना श्री जी प्रियदा अपने साध्वी समुदाय के साथ कल प्रातः रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्री डालचंद जी संदीप कुमार सुराणा के निवास से दोपहर 1:30 बजे श्रावक श्राविकाओं की विशेष उपस्थिति में जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में मंगलमय प्रवेश हुआ।

ज्ञात हो यह मंगलमय प्रवेश प्रातः 8:00 बजे होने वाला था लगातार बारिश के चलते यह मंगलमय प्रवेश दोपहर 1:30 बजे हुआ। साध्वी मंडल के सानिध्य एवं सम्मान में श्रमण संघ महिला मंडल श्रमण संघ बालिका मंडल और आनंद मधुकर रतन पाठशाला के बच्चों ने सुराणा निवास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी श्रमण संध महिला मंडल ने स्वागत अभिनंदन गीत प्रस्तुत करते हुए रोचक नाटिका के माध्यम से समाज में फैली मोबाइल व्हाट्सएप इंस्टाग्राम से दूर रहने की नसीहत देते हुए नाटिका प्रस्तुत की जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने बेहद सराहा।

आज की धर्म सभा को समन्वय साधिका श्री प्रिय दर्शना श्री जी, साध्वी विचक्षणा श्रीजी साध्वी सुप्रज्ञपति श्री ने धर्म सभा को संबोधित किया और कहा यह कर मा चार माह आत्म जागृति का शुभ अवसर हमें मिला है इसे धर्म ध्यान से जुड़कर त्याग तपस्या में अपना जीवन समर्पित करते हुए इन चार माह में अधिक से अधिक धर्म क्रिया करते हुए अपना मानव जीवन सफल बनाना है।

कार्यक्रम का संचालन वर्धमान स्थानकवासी श्रावक श्रवण संघ के मंत्री राकेश संचेती ने किया आयोजित धर्म सभा को संघ के अध्यक्ष धर्मचंद लोढ़ा, सुमित जैन, पदम छाजेड़ रचिता श्रीश्रीमाल ने सभा को संबोधित किया।

See also  बुजुर्ग पीयून से 2 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी

Related posts: