अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ पॉजीटिव न्यूज प्रदेश स्वास्थ्य

दुर्लभ बीमारी से ग्रसित गर्भवती महिला का रायपुर एम्स में हुआ सफलतापूर्वक प्रसव

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। एम्स रायपुर के चिकित्सकों ने दुर्लभ ह्यूमेटोलॉजी डिसआर्डर एंटी फॉसफालिपिड सिंड्रोम से पीड़ित महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया है। रायपुर के एक प्रतिष्ठित कालेज में शिक्षिका यह महिला रोगी और उसकी नवजात पुत्री दोनों स्वस्थ हैं और इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (रिटा) ने चिकित्सा प्रदान करने वाले तीनों विभागों के चिकित्सकों डॉ. जॉयदीप सामंता (ह्यूमेटोलॉजिस्ट), डॉ. विनिता सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ) और डॉ. फाल्गुनी पाढ़ी (नियोनेटोलॉजी) को बधाई दी है।

See also  छत्तीसगढ़ : शहर की दिव्यांग राष्ट्रीय तैराक आइसीयू में, मदद की दरकार