अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

नक्सलियों का धमकी भरा प्रेस नोट, ठेकेदारों को मौत की सजा देने की बात कही

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,सुकमा। सडक़,पुल-पुलिया, कैम्प,थाना निर्माण करने वाले ठेकेदारों को नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर चेतावनी दी है। जारी प्रेसनोट में ठेकेदारों को मौत की सजा देने की नक्सलियों ने बात लिखी है। नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविजऩ कमेटी ने ठेकेदारों के चेतावनी पत्र जारी किया। स्थानीय लोगों को अपनी गाड़ियां, सडक़, पुल पुलिया जैसे कार्यों में न लगाने की चेतावनी भी दी।

See also  घाटी में बस हादसे का शिकार, 25 लोग घायल