अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

नक्सलियों ने रात में ग्रामीण का किया था अपहरण, सुबह मिली शव

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बीजापुर। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों के द्वारा ग्रामीण को उसके घर से अगवा किया गया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। शव के पास पर्चा भी बरामद हुआ है। दरअसल, ये पूरा मामला बीजापुर के थाना मिरतुर के ग्राम हल्लूर का है। 16 जनवरी को माओवादियों के द्वारा ग्राम हल्लूर निवासी ग्रामीण कुक्कू हपका 48 वर्ष का अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। नक्सलियों ने घटना को गुरूवार की शाम 6 बजे अंजाम दिया। शव के पास से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्ची बरामद हुआ है। नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।

See also  छत्तीसगढ़ : रायपुर के यूथ ने सीएम भूपेश को इस अंदाज में दी बधाई, फूलों की बारिश से गदगद हुए मुख्यमंत्री