अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

नगर पालिका ने 50 लाख जुर्माना लगाया, ठेकेदार को बड़ा झटका

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरबा। गेवरा-दीपका गेवरा-पेंड्रा रेल कॉरीडोर की नई लाइन के निर्माण में रेलवे की एजेंसी ने नगर पालिका दीपका क्षेत्र में बिना अनुमति ब्रिज बनाना शुरू कर दिया। वार्ड क्रमांक 7 और कटघोरा रोड स्थित साइट पर यह निर्माण कार्य चल रहा था। इसकी जानकारी नगर पालिका को काम शुरू होने के बाद मिली। निर्माण के दौरान नगर पालिका की मुख्य पाइपलाइन टूट गई। इससे नगर के कई वार्डों में पानी की सप्लाई रुक गई। नगर पालिका ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्माण स्थल से सामग्री और वाहन जब्त कर लिए। साथ ही निर्माण एजेंसी पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

नगर पालिका दीपका के सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। कटघोरा एसडीएम के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे एजेंसी की लापरवाही से नगर में हड़कंप मच गया।

सीएमओ गुप्ता ने बताया कि रेलवे ने ब्रिज निर्माण की कोई अनुमति नहीं ली थी। इसके बावजूद काम शुरू कर दिया। पाइपलाइन टूटने से जलापूर्ति बाधित हुई। पहले भी रेलवे को 32 लाख रुपए के नुकसान का प्रतिवेदन सौंपा गया था। फिर भी एजेंसी ने काम जारी रखा। नगर पालिका ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा ही रवैया रहा तो आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका दीपका के कार्यालय परिसर में खड़े जब्त वाहन।

See also  कॉफी शॉप में चाकूबाजी, कटर मारकर युवक को किया अधमरा