अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ जानिए जिलों से

नर बाघ की मौजूदगी पगमार्क से साबित—अब कैमरे में आया नजर।

दो दिन पहले औंधी तहसील क्षेत्र अंतर्गत नवागढ़ गांव के इर्दृगिर्द बाघ की आमद हुई थी. गांव के एक पालतू गाय का शिकार भी किया था. थोड़ी-बहुत शंका नवागढ़ के इर्द-गिर्द जंगल में बाघ के पदचिन्ह मिलने के साथ दूर हो गई थी. बाघ की पहचान के लिए मंगलवार को नवागढ़ गांव के पास जंगल में पेड़ों पर वन विभाग ने तीन कैमरे लगाए थे.

बाघ की मौजूदगी से इलाके में रहने वाले लोगों के बीच खौफ का आलम है. वन विभाग ने क्षेत्रवासियों को सुरक्षित व सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके साथ किसी भी विषम स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्रीय वन अमला अलर्ट मोड पर है.

See also  मेहनत करने वाले को सफलता जरुर मिलती हैं ,बस इन बातों का उन्हें ख्याल रखना चाहिए...