अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : नीमच जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नीमच जिला पुलिस ने डोडाचूरा की खेप पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. लावारिस अवस्था में मिले ट्रक से 16 क्विंटल 40 किलो 250 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया है. तस्करों को पुलिस की सक्रियता की खबर पहले ही लग गई थी, ऐसे में वे ट्रक छोड़कर भाग गए. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. यह कार्रवाई मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के नेतृत्व में बीती बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे की गई|
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों से भरा एक ट्रक हसपुर फंटे से गुजरने वाला है. पुलिस ने हसपुर फंटे पर पहुंचकर देखा तो एक ट्रक मिला, जिसे तिरपाल से ढका हुआ था, मौके पर कोई व्यक्ति न मिलने पर तलाशी ली तो उसमें 81 प्लास्टिक के बोरे मिले, जिनमें डोडाचूरा भरा हुआ था. ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है, जबकि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।ट्रक और मादक पदार्थ डोडाचूरा की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है।