अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

नेता प्रतिपक्ष जयराम ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उप्रदेश में भ्रष्टाचार अब चरम स्तर पर पहुंच गया है। न्होंने कहा कि पांच मई को कालाअंब के मैन थाप्पल में अवैध रूप से चल रही शराब की फैक्टरी त्रिलोक संस ब्रेवरीज एंड डिस्टलरीज को पकडऩे के बाद आबकारी विभाग की कार्रवाई ढीली पड़ गई है। उन्होंने कहा कि लोगों के दबाब के बाद इस फैक्टरी पर छापामारी कर विभाग ने इसे बंद करवाया था। फैक्टरी में करोड़ों रुपए की शराब बनाने का सामान मिला था, लेकिन शुरुआती कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ढीला पड़ गया और आज तक उस फैक्टरी के किंग पिन नहीं पकड़े गए। लोगों का आरोप है कि इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की संलिप्तता भी सामने आई है।

इसके बाद यह कार्रवाई रोक दी गई। हिमाचल प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर चल रही शराब की फैक्टरी को आखिर किसका संरक्षण मिल रहा था और इस फैक्टरी का किंगपिन कहां है, यह लोग जानना चाहते है। जयराम ठाकुर ने कहा कि आबकारी विभाग की टीम ने कालाअंब की शराब फैक्टरी की रेड के दौरान व्हिस्की की लगभग 230 पेटियां जब्त की थीं। बॉटलिंग हॉल और निर्माण इकाई के परिसर की तलाशी में तीन लाख 95 हजार अंग्रेजी शराब के लेबल बरामद हुए थे। इसके अतिरिक्त, बोटलिंग हॉल में कार्यरत 20-22 कर्मचारी भी अनधिकृत पाए गए। उन्होंने कहा कि आखिर करोड़ों रुपए की अवैध शराब बनाने वाली इस फैक्टरी और उसके आकाओं को कौन बचा रहा है और क्यों बचा रहा है, इस सवाल का जवाब मिलना चाहिए।

See also  आज़ादी की लड़ाई भारत द्वारा विश्वगुरु का पूर्ववर्ती दायित्व पुन: निभाने हेतु लड़ी गई थी : साईं मसन्द