अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

नोट गिनते घूसखोर कर्मचारी गिरफ्तार, ACB ने दबोचा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो ने रायगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में दबिश देकर एक घूसखोर कर्मचारी को हिरासत में लिया है। गिरफ्त में आये सहायक ग्रेड-2 के बाबू का नाम मोहम्मद फरीद फारुखी है। वह पीड़ित से बतौर रिश्वत 15 हजार रुपये लेते हुए एसीबी के अफसरों के हत्थे चढ़ गया।

पीड़ित ने एसीबी से शिकायत करते हुए बताया था कि, किसी काम के एवज में डीईओ दफ्तर पदस्थ आरोपी बाबू मोहम्मद फरीद फारुखी के द्वारा रकम की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद एसीबी ने उसे केमिकल लगे हुए नोट दिए थे। बहरहाल आरोपी मोहम्मद फरीद फारुखी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

See also  छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा, बस्तर और सरगुजा आ रहे सीएम योगी