अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

नौकर ही निकला चोर : पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज, 12 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बालोद। जिले में हाईवा ट्रक चोरी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां ट्रक ड्राइवर ट्रक को चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गया. इसकी रिपोर्ट दर्ज कराते ही पुलिस ने महज 12 घंटे में लगभग 700 सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले एवं अन्य तकनीक की मदद से हाईवा सहित आरोपी ड्राइवर को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विनोद कुमार मध्यप्रदेश (मंडला) का रहने वाला है, जो विगत 5-6 माह से बालोद मानपुर चैक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार मेसर्स कन्हैया लाल अग्रवाल रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवरी करता था और उसी के हाईवे को चोरी कर फरार हो गया था. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

See also  पर्यावरण सरंक्षण के लिए कार्बन उत्सर्जन कम करना जरूरी : मंत्री अकबर