अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पंडरिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास की गति लगातार तेज हो रही है। इसी क्रम में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। कृषि उपज मंडी समिति, पंडरिया अंतर्गत अधोसंरचना निर्माण एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए 98 लाख 38 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस अवसर पर पंडरिया की विधायक भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ और ‘मोदी की गारंटी’ के संकल्प को जमीन पर उतारने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक सहयोग पंडरिया क्षेत्र के समुचित विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
विधायक बोहरा ने बताया कि स्वीकृत राशि से मंडी समिति में अधोसंरचना मजबूत की जाएगी, जिससे स्थानीय किसानों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। इसमें कृषि उपज की खरीद-बिक्री, भंडारण, परिवहन और किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक निर्माण कार्य शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंडरिया विधानसभा में लगातार जनसुनवाई, विकास कार्यों और जनसुविधा विस्तार की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इस विकास सौगात को ‘विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विधायक ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में और भी योजनाएं पंडरिया क्षेत्र के विकास के लिए लाई जाएंगी, जिससे यह क्षेत्र आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सके।