अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

पति को पेट्रोल से जलाने वाली महिला गिरफ्तार।

पति को पेट्रोल से जिंदा जलाया, महिला गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सूरजपुर: युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया। मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपने पति की हत्या की थी।

मिली जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त 2025 को कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की जाली हुई लाश मिली थी। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। वहीं अब पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है। युवक की पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की थी।

पुलिस के अनुसार, महिला को अपने पति पर चरित्र शंका थी। विवाद के बाद उसने सो रहे पति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोपी महिला मूर्ति राजवाड़े को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

See also  भिलाई में विशाल भगवा ध्वज लहराया गया