अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पश्चिम बंगाल : चार और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही वर्तमान में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 11 हो गई है।
उन्होंने कहा कि सांस संबंधी समस्याओं वाले मरीजों का सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। और इनमें से ज्यादातर मरीज कोलकाता और उसके उपनगरों से हैं। इन मरीजों को निगरानी में रखा गया है। शनिवार तक संक्रमित मरीजों की संख्या 7 है। रविवार शाम को 4 और लोग संक्रमित हुए। 19 मई तक बंगाल में कोरोना वायरस का केवल एक मामला था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर कड़ी निगरानी रख रहा है।