अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : पांच अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का जज बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें पुष्पेंद्र यादव, आनंद सिंह बहरावत, अजय कुमार निरंकारी, जय कुमार पिल्लई और हिमांशु जोशी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 1 जुलाई को अपनी बैठक में इन अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। राज्य सरकार की ओर से आठ अधिवक्ताओं के नाम भेजे गए थे।