अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

पांच घंटे की मेहनत के बाद कुएं से निकाला गया हाथी का बच्चा, ग्रामीणों ने डंडा लेकर दौड़ाया, देखिए वीडियो…

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायगढ़। रायगढ़ वन मंडल के खरसिया रेंज के अंतर्गत आने वाले तेन्दुमुड़ी बीट के गुर्दा सर्किल में गहरे कुएं में गिरा हाथी का बच्चा पांच घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सकुशल बाहर निकल आया. अभियान तो सफल रहा, लेकिन जिस तरह से नन्हें हाथी को कुएं से निकलने के बाद ग्रामीणों ने दौड़ाया, उससे लगता है कि वन विभाग को लोगों को जानवरों के प्रति जागरूक करने की ज्यादा जरूरत है.

घटना आज सुबह 4 से 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है. इलाके में हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है. माना जा रहा है उसी दल का हिस्सा रहा हाथी का बच्चा पत्ता खाने के लिए पेड़ के पास गया और पैर फिसलने से गहरे कुएं में गिर गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम जेसीबी लेकर घटना स्थल पहुंच गई.

जमीन की खुदाई कर कुएं का रास्ता बनाया गया, जिससे हाथी का बच्चा सकुशल बाहर निकला. निकलते ही पहले उसने पहले जेसीबी की ओर चार्ज किया, जिस पर जेसीबी चालक ने लोडर से उसे रोका, रोकना का तरीका हाथी के बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता था, शायद पहुंचा भी हो. इसके बाद ग्रामीणों ने डंडे लेकर हाथी के बच्चे को दौड़ाना शुरू कर दिया, जिस पर हाथी का बच्चा जंगल की ओर भाग गया.
See also  छत्तीसगढ़ : शहर की दिव्यांग राष्ट्रीय तैराक आइसीयू में, मदद की दरकार