अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,नई दिल्ली। पहले से ही महंगाई के दबाव से जूझ रहे पाकिस्तान के नागरिकों के लिए और परेशानी खड़ी करते हुए शहबाज शरीफ सरकार ने ईंधन की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की घोषणा की है.
पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 4.80 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 7.95 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जो अगले पखवाड़े के लिए तत्काल प्रभाव से लागू होगी. ईंधन की कीमतों में की गई इस बढ़ोतरी के बाद हाई-स्पीड डीजल की कीमत 262.59 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि पेट्रोल की कीमत अब पाकिस्तान में 258.43 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.