अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

पीएम मोदी अबू धाबी पहुंचे, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने की अगवानी

नई दिल्ली। जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी पहुंचे। यूएई के राष्ट्रपति जायद अल नाहयान ने एयरपोर्ट पर उनका अभिवादन किया।

शेख खलीफा के निधन पर शोक जताएंगे मोदी
अपने यूएई दौरे के दौरान प्रधानमंत्री यूएई के पूर्व राष्ट्र और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे।

शेख खलीफा के निधन (13 मई 2022) के पश्चात भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के दिवंगत राष्ट्रपति के सम्मान में 14 मई को राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की थी। शोक के दिन पूरे देश में सभी सरकारी भवनों पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहा। तब उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें एक महान और दूरदर्शी राजनेता के रूप में वर्णित किया था। 

See also  सूने मकान में लाखों की चोरी, नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार