अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

पुलिस की रेड में शराब बनाने वाला कोचिया गिरफ्तार।

शराब बनाने के ठिकाने पर पुलिस की रेड, कोचिया गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जूटमिल पुलिस ने ग्राम नेतनागर में अवैध शराब बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा।

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नेतनागर छोटे तालाब मेडपार में अंकित कुमार सेठ हाथ भट्टी से महुआ शराब बना रहा है। मौके पर दबिश देने पर आरोपी पकड़ा गया। उसने अपना नाम अंकित कुमार सेठ, पिता एकादसिया सेठ, उम्र 29 वर्ष, निवासी नेतनागर मिरधा पारा, थाना जूटमिल बताया। उसके पास 40 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपये है।

आरोपी शराब बनाने का कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर सीलबंद किया। मौके पर इस्तेमाल मिट्टी का चूल्हा, दो सिल्वर बर्तन और प्लास्टिक पन्नी गवाहों के सामने नष्ट कर पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59(क) के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

See also  सरेंडर करने वाले नक्सली के पिता की हत्या