पुलिस ने किया राजा हत्याकांड का क्राइम सीन रीक्रिएट : DGP बोलीं- यह मर्डर असामान्य है; महिलाओं-बच्चों ने मेघालय के CM को भेजे पोस्टकार्ड
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,मेघालय के सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज शिलांग पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स पहुंची है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। सोनम रघुवंशी समेत सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया है। पुलिस ने क्राइम सीन वाली जगह को घेर लिया है और मीडिया को आसपास जाने की मनाही है।
पुलिस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा किया था। पुलिस के अनुसार, गुवाहाटी और चेरापूंजी में दो जगहों पर राजा की हत्या की कोशिश नाकाम रही और चौथी जगह वेइसाडोंग में कातिल कामयाब हुए। सोनम ने भी खुद पति राज को मारने के लिए कातिलों को उकसाते हुए कहा था कि मारो इसे। यही नहीं, लाश कातिलों के संग मिलकर खाई में फेंकी थी।
सोनम के परिवार पर भी कार्रवाई हो
इंदौर में रविवार को राजा को श्रद्धांजलि देने कैंडल मार्च निकाला गया था। इस दौरान राजा के भाई सचिन ने कहा- मेरे भाई की हत्या हुई है और पुलिस ने सोनम के परिवार से किसी को भी नहीं पकड़ा है। अगर मेरे भाई की जगह सोनम के साथ ऐसा हो जाता तो हमारे पूरे परिवार को जेल में डाल दिया जाता।
यह बहुत बड़ी साजिश है। इसमें जिन-जिन लोगों के नाम आ रहे हैं, उन सबको गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सोनम के परिवार पर भी कार्रवाई की जाए। एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो हम उसके घर जाकर आंदोलन करेंगे। एक-दो बार सोनम का भाई आया था। मैंने तो उससे बात तक नहीं की।