अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

पुलिस महकमे में तबादला आदेश जारी, 5 इंस्पेक्टर बदले गए

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जिले के चार थानों और एक पुलिस चौकी के प्रभारियों में बदलाव किया है। गुरुवार शाम को जारी ट्रांसफर आदेश में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा को डोंगरगांव थाना प्रभारी बनाया गया है।

डोंगरगढ़ थाने की जिम्मेदारी बोरतलाव थाने के प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह को सौंपी गई है। यह फेरबदल डोंगरगढ़ में योगी बाबा के आश्रम में हुई कार्रवाई के एक दिन बाद किया गया है। अन्य बदलावों में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास को बोरतलाव थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। निरीक्षक उमेश बघेल को गैंदाटोला थाने और निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव को चिखली चौकी का प्रभार दिया गया है।

सोमनी थाने की स्थिति अभी अस्थायी है। यहां के थानेदार सत्यनारायण देवांगन को मोहड़ रेत खदान गोलीकांड में वायरल ऑडियो मामले में निलंबित किया गया था। फिलहाल सोमनी थाने का अतिरिक्त प्रभार उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के पास है। पुलिस लाइन में कई इंस्पेक्टर उपलब्ध होने के बावजूद अभी तक यहां स्थायी थाना प्रभारी की नियुक्ति नहीं की गई है।

See also  CG: राइस मिल में भीषण आग, लाखों का धान और बारदाना खाक — देखें वीडियो