अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन राजनीति साहित्य

पूर्ववर्ती बस्तर रियासत की पूर्व महारानी प्रफुल्ल कुमारी देवी की जन्म जयंती आज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। पूर्ववर्ती बस्तर रियासत की पूर्व महारानी प्रफुल्ल कुमारी देवी की जन्म जयंती आज है. बीजेपी नेता कमल चंद्र भंजदेव ने ट्विटर कर लिखा, आधुनिक बस्तर के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देकर चिकित्सा व शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुलभ बनाने वाली, पूर्ववर्ती बस्तर रियासत की पूर्व महारानी प्रफुल्ल कुमारी देवी जी की आज जन्मजयंती है. कृतज्ञ बस्तर उनके योगदान को स्मरण करते हुए अपनी भावभीनी आदरांजलि अर्पित करता है।

 

See also  नक्सली के शव के पास ग्रेनाइट लांचर मिला, एसपी ने दी जानकारी