अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, , तखतपुर। बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम चोरभट्टीखुर्द में बीती रात पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनबोध यादव की अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, मनबोध यादव बुधवार की रात लगभग 8 बजे किसी निजी काम से घर से निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। सुबह ग्रामीणों ने गांव के ही मुर्गी फार्म के पास उनका खून से लथपथ शव देखा, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई।

वहीं घटना की सूचना पर सकरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में टीमें जुटा दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार मृतक मनबोध यादव रात में जिस व्यक्ति के साथ बैठकर शराब पी रहा था, पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

See also  चाकू की नोंक पर महिला से किया अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार