अनादि न्यूज़ डॉटकॉम ।
गौरेला पेंड्रा मरवाही
सावन के तीसरे सोमवार को पेंड्रा आसपास रहने वाले ग्रामीण भोलेनाथ के जयकारों लगाते हुए मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक के लिए रवाना हुए। यहां से श्रद्धालु नर्मदा नदी का जल लेकर छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
सावन के तीसरे सोमवार को पेंड्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण श्रद्धालुओं का जत्था शहर के मुख्यमार्ग होते हुए अमरकंटक के लिए रवाना हुआ। इसमें महिला, बच्चे और पुरुषों सभी शामिल हैं। ये सभी अपने-अपने गांवो से पैदल पेंड्रा पहुंचे, जहां से वाहनों से मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक पहुंचेंगे। वहां से नर्मदा नदी का जल लेकर पैदल छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।




