अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश व्यापार

पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर अपडेट, जानें पूरी डिटेल्स

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। देश में आज, 01 अगस्त 2022 से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 36 रुपये सस्ता हुआ है। कटौती के बाद इसकी कीमत अब 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं, भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज (सोमवार), 01 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) जारी कर दिए हैं। भारतीय तेल कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रीय बाजार में आज भी पेट्रोल एवं डीजल दोनों ही वाहन ईंधन के दाम (Fuel Price) स्थिर हैं।

See also  14 लाख का इनामी नक्सली मारा गया