अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

पेट्रोल पंप के सामने 29 किग्रा गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। 29 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल कुछ दिनों पूर्व उरला पुलिस द्वारा लगभग पहले 05 क्विटल एवं 50 किलो गांजा पकड़ा गया था।

उन्ही आरोपियों पूछताछ पर कुछ अहम जानकारी हाथ लगी थी। उसी दिशा में कार्य करते हुये आज मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बैगों में काफी सारा गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहा है।

उक्त सूचना पर उरला पुलिस तत्काल मौके पर रवाना हुई। सूचना की तस्दीक की गई। वहॉ पर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति खड़ा था और उसके पास 03 बैग तथा 01 थैला था जो पुलिस पार्टी को देखकर मौके से घबरा कर भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा त्वरित घेराबंदी कर पकड़़ा गया तथा उस संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी में 03 बैंग तथा 01 थैला में ठूस कर भरा हुआ गांजा मिला।

जिसका वजन 29 किलोग्राम कीमती लगभग कीमती 2.90 लाख रूपये पाया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी गांजा का कई खेपों का सप्लाई उड़ीसा से उ.प्र. के अलग-अलग जगहो में कर चुका है और हर बार पुलिस से बच निलकने की बात भी स्वीकार किया । आरोपी को विधिवत कार्यवाही पश्चात् आज दिनांक 10.06.2022 को ज्युडीशियल रिमाण्ड भेजा जा रहा है। उरला पुलिस के द्वारा लगातार नशे के कारोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपियों की धरपकड़ की प्रक्रिया जारी है।

 

See also  All India Steel Conclave 2.0 में पहुंचे CM साय