अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जगदलपुर। जगदलपुर में 13 किलो पैंगोलिन की खाल के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ये तस्कर जगदलपुर में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने इन्हें पकड़ा है। दरअसल, पैंगोलिन खाल से सेक्स पावर की दवा बनाने की अफवाह है। इसलिए अवैध तरीके से इसकी तस्करी की जाती है।
ये दोनों तस्कर बीजापुर जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने इंद्रावती टाइगर रिजर्व और पामेड़ इलाके से पैंगोलिन का शिकार कर स्केल्स निकाल लिया था। करीब 13 किलो स्केल्स के साथ ये जगदलपुर के परपा में एक मकान में मौजूद थे। यहां ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। वहीं फॉरेस्ट की टीम को इसकी जानकारी मिली।
जिसके बाद टीम ने मकान में अचानक दबिश दी। दोनों तस्करों को पकड़ा गया। इनके पास से खाल बरामद हुई। फिलहाल ये खाल किसे बेचने वाले थे, तस्करी की चेन में और कौन-कौन शामिल है? इन सभी सवालों का जवाब ढूंढने के लिए वन विभाग की टीम दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।