अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गुरुग्राम: शहर में दो अलग-अलग जगहों से 131 प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के रोल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पीएफए संस्था को सूचना मिली थी कि शहर में चाइनीज मांझे खरीदे और बेचे जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस और अपराध शाखा के साथ मिलकर इसका भंडाफोड़ किया है। पीएफए पदाधिकारी की शिकायत पर सेक्टर-5 और शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पीपल फॉर एनिमल्स संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुग्राम में दो जगहों पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे खरीदे और बेचे जाते हैं। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। उनकी टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो वहां दो युवक पेटियों से प्रतिबंधित मांझे निकाल रहे थे। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी पहचान जैकमपुरा निवासी दिनेश कुमार और हर्ष के रूप में हुई। इनसे टीम को 75 प्रतिबंधित मांझे बरामद हुए।
उधर सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में जब टीम के सदस्य फर्जी ग्राहक बनकर पहुंचे तो उनको एक कट्टे में प्रतिबंधित मांझे दिखाए गए। इसके बाद टीम ने वहां भी दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान सेक्टर-6 निवासी अमित और पलवल के निवासी कुलदीप के रूप में हुई है। इनके पास से टीम को 56 प्रतिबंधित मांझे बरामद किए हैं। सेक्टर-5 थाना प्रभारी ने सुखबीर ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।





