अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

प्रथम प्रधानमंत्री राजा खुशवक्त राय सक्सेना के 175 साल पुराने स्मारक का जीर्णोद्धार शुरू किया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने भोपाल राज्य के प्रथम प्रधानमंत्री राजा खुशवक्त राय सक्सेना के 175 साल पुराने स्मारक के जीर्णोद्धार के लिए एक परियोजना शुरू की है। शहर के अशोका गार्डन क्षेत्र में स्थित यह स्मारक राजपूत शैली में बना है, जिसमें सक्सेना की छतरी (समाधि) और 80 मीटर लंबी तथा 40 मीटर चौड़ी एक विशाल बावड़ी (सीढ़ीदार कुआं) शामिल है। भोपाल गजेटियर के अनुसार, उनकी छतरी शहर में किसी हिंदू का एकमात्र स्मारक है। नवाब नज़र मोहम्मद के शासनकाल में सक्सेना को शीर्ष प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया गया था। 1816 से 1854 तक भोपाल के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने शहर की जल निकासी व्यवस्था की नींव रखी। शहर के दो ऐतिहासिक स्थलों – ताजमहल और मोती मस्जिद का निर्माण भी उनके कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ। नवाब ने उन्हें ‘राजा’ की उपाधि प्रदान की थी।

See also  MP: सिंगरौली में आकाशीय बिजली का कहर, 3 की मौत-5 झुलसे, CM शिवराज ने किया मदद का ऐलान