अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

प्रदेश के कई जिलों का मौसम अलर्ट जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। इन दिनों प्रदेश के कई जिलों का मौसम बदला हुआ है। कहीं धूप है तो कहीं रिमझिम बारिश। वहीं एक बार फिर राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और अगले कुछ दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं लगातार बढ़ती गर्मी से परेशान लोगों को अब मौसम में आए इस बदलाव से राहत मिल सकती है। बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हो सकती है जिससे लोगों को मई की इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

वहीं धमतरी जिले में भी मौसम का रूख बदला हुआ है। तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। जिससे शहर का तापमान गिर गया। अचानक बदले मौसम से लोग भीषण गर्मी से राहत पाकर राहत की सांस भी ली।

 

See also  कांग्रेस शासनकाल में रजिस्ट्री घोटाला