अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : पार्टी संगठन की दृष्टि से सरकार के जिला प्रभारी मंत्री अब ज़्यादा प्रभावशाली होंगे।
प्रभारी मंत्री अब तक ज़िला योजना समिति की बैठकें करते रहे हैं और सिर्फ़ सरकारी कामकाज में ही शामिल होते रहे हैं।
अब प्रभारी मंत्री संगठनात्मक कार्यों में भी शामिल होंगे। दो दिनों तक चली पार्टी की बैठक के बाद सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने प्रभारी मंत्रियों को ज़िलों में उनके कामकाज को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।
पार्टी के ज़िला अध्यक्षों को सरकारी कामकाज पर नियंत्रण बनाए रखने को कहा गया है।