अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

प्रभारी मंत्री भगत ने किया कन्या आश्रम का निरीक्षण

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने गरियाबंद जिले के प्रवास के दौरान विगत 19 जुलाई को जनपद पंचायत गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम बारूका में स्थित आदिवासी कन्या आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सहायक आयुक्त से आश्रम के बालिकाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। आश्रम की बालिकाओं ने मंत्री जी का स्वागत राज्य गीत ‘‘अरपा पैरी के धार‘‘ गाकर किये। इससे प्रभावित होकर प्रभारी मंत्री ने आश्रम की बालिकाओं पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू , जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर श्रीमती पुष्पा साहू, जनक ध्रुव एवं जनप्रतिनिधि और कलेक्टर  प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक जे.आर ठाकुर, वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल, सहायक आयुक्त बी.के सुखदेवे उपस्थित थे।

See also  बालाघाट के पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे की हत्या क्षेत्र में विवाद की स्थिति, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस अलर्ट