अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

प्रियंका गांधी : नोटबंदी आपदा थी जिसने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी…

आठ नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी एक ‘आपदा’ साबित हुई है जिसने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। प्रियंका ने आठ नवंबर को नोटबंदी के तीन साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने लिखा, “नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीम-हक़ीमों द्वारा किए गए, ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए। नोटबंदी एक आपदा साबित हुई जिसने हमारी अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी। इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?

See also  पद्मविभूषण रामभद्राचार्य ने प्रियंका पर दिया विवादित बयान, कह डाली ये बड़ी बात...