अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में एक गजब संयोग देखने को मिला। इस खिताबी मुकाबले के तीसरे दिन (13 जून) स्टीव स्मिथ से टेंबा बावुमा का अहम कैच छूट गया। स्मिथ से न सिर्फ कैच छूटा, बल्कि वह अपने दाएं हाथ की उंगली चोटिल भी करवा बैठे और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ गया।
इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने तीसरे दिन की समाप्ति तक एडेन मार्करम के साथ अटूट 143 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया है।
संयोग की बात है कि इससे ठीक 26 साल पहले 13 जून 1999 को भी दोनों देशों के बीच अहम मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। यह वनडे विश्व कप का मुकाबला था। हेडिंग्ले के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट खोकर 271 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में हर्शल गिब्स का अहम योगदान था, जिन्होंने 134 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव साफ तौर पर नजर आ रहा था। टीम ने 48 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद स्टीव वॉ ने रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की।
इसी विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम से हुआ, लेकिन यह टाई रहा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में प्रवेश किया। उसने खिताबी मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से रौंदकर विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया।





