अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

बड़े नक्सली नेता कर सकते है आत्मसमर्पण, पुलिस अधिकारी का दावा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने दावा किया है कि 21 मई को अबूझमाड़ के जंगलों में मारे गए माओवादियों के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू के बाद अब संगठन में कोई नया नेता नहीं उभर पाएगा। बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि बचे हुए नक्सली कमांडरों के पास अब सिर्फ दो विकल्प हैं – या तो आत्मसमर्पण करें या फिर बसवाराजू की तरह मारे जाएं।

“बसवाराजू माओवादियों का आखिरी जनरल सेक्रेटरी था। नेतृत्व के बिखराव के कारण अब कोई नया नेता नहीं बन पाएगा। हमारी टीमें अन्य बचे हुए नक्सली कमांडरों का पीछा कर रही हैं।” पुलिस अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों का मनोबल पूरी तरह टूट चुका है। कई बड़े नक्सली नेता पुलिस से संपर्क कर आत्मसमर्पण करने की इच्छा जता रहे हैं। पिछले 2-3 साल में नक्सलियों ने अपने संसाधनों, शक्ति और कैडर का भारी नुकसान उठाया है।

गौरतलब है कि 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे, जिसमें संगठन का सर्वोच्च नेता बसवाराजू भी शामिल था। पुलिस का मानना है कि अब नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा होना तय है, क्योंकि संगठन के पास कोई प्रभावी नेतृत्व नहीं बचा है।

 
 

See also  रायपुर बस स्टैंड में फर्जी दफ्तर