अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

बदले गए 3 निरीक्षक, 2 एसआई और 1 ASI

गरियाबंद। CG में लगातार तबदले का सिलसिला जारी । हाल ही में गरियाबंद में पुलिस विभाग में हुआ बड़ा उलटफेर। जिले के तीन निरीक्षक दो SI व एक ASI बदले गए। राकेश मिश्रा गरियाबंद सिटी कोतवाली के नया थाना प्रभारी होंगे। साथ ही गौतम चंदगावडे को राजिम का नया थाना प्रभारी बनाया गया। सचिन गुमास्ता को मैनपुर के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले ने किया स्थानांतरण, जल्द ही थाना प्रभारियों को पदभार ग्रहण करने के आदेश जारी किये है।

See also  अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाला नरेंद्र मिरी गिरफ्तार