अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

बस स्टैंड में दिव्यांग युवक की ठंड से मौत

अंबिकापुर। अंबिकापुर के पुराना बस स्टैंड के पास एक दिव्यांग युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक शहर में भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन करता था, तेज ठंड को देखते हुए ठंड से मौत के कयास लगाए जा रहे हैं। मृतक मूलतः बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला था. पुराना बस स्टैंड के पास एक दुकान के बाहर युवक का शव पड़ा था. युवक घंटों से कोई हरकत नहीं कर रहा था, ऐसे में आस पास के लोगों ने उसकी मौत की संभावना पर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मर्च्युरी में रखकर उसकी शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की. काफी मशक्कत के बाद मालूम चला कि मृतक मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला था. युवक शहर में भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन करता था. शाम को शराब पीकर सो जाता था. जांच के दौरान पुलिस ने जशपुर जिले के बगीचा में रहने वाले मृतक के भाई को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सोमवार को परिजन की मौजूदगी में मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

See also  छत्तीसगढ़ का करोड़पति आरक्षक, संपत्ति देखकर पुलिस के बड़े अधिकारी स्तब्ध