बाजार खुलते ही लाल तूफान: सेंसेक्स-निफ्टी में अचानक गिरावट, किस संकेत से घबराए निवेशक?
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , सुबह 9:15 बजे बजते ही बाजार का माहौल कुछ बदला-बदला सा था. ट्रेडिंग स्क्रीन पर हरियाली की जगह लाल निशानों की कतारें चमक रही थीं. कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स −350.40 (0.41%) अंक लुढ़ककर 85,282.28 पर और निफ्टी −111.80 (0.43%) अंक टूटकर 26,080.35 पर आ गया.

एशियाई बाजारों में 4% तक गिरावट: क्यों बढ़ी दहशत? (Stock Market Update)
वैश्विक संकेतों ने आज भारतीय बाजार की कमर तोड़ दी. जापान का निक्केई 2.37%, कोरिया का कोस्पी 4.05% और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 2.07% टूट गया.
जब एशिया का मूड बिगड़ता है तो भारतीय बाजार में घबराहट यूं ही नहीं फैलती, इसका सीधा असर निफ्टी-सेंसेक्स में देखा गया. इधर, अमेरिकी बाजार भी पिछली रात दबाव में थे. डाउ जोन्स में 0.84%, नैस्डेक में 2.15% और S&P 500 में 1.56% की गिरावट ने पहले ही माहौल को नाजुक बना दिया था
FIIs vs DIIs: किसने कितना खेला?
20 नवंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने सिर्फ ₹283.65 करोड़ की खरीदारी की, जो उनके लगातार सेलिंग ट्रेंड के मुकाबले बेहद कम है. इसी महीने FIIs ₹12,074 करोड़ की बिकवाली कर चुके हैं, यह बाजार की कमजोरी की बड़ी वजह बनी हुई है.
दूसरी तरफ, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹824 करोड़ की खरीदारी की और महीनेभर में ₹51,159 करोड़ झोंक चुके हैं. अगर DIIs की यह पकड़ न होती, तो गिरावट और भी तेज़ हो सकती थी.
कल का तूफान, आज का सन्नाटा (Stock Market Update)
गुरुवार को बाजार में जबरदस्त उछाल आया था. सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 85,633 और निफ्टी 140 अंक चढ़कर 26,192 पर बंद हुआ था. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और रिलायंस जैसे दिग्गज शेयर 2% से ज्यादा उछले थे.
लेकिन एक ही रात में वैश्विक संकेत बदल गए, और शुक्रवार की सुबह वही तेज़ी जैसे एक झटके में गायब हो गई. आज IT, मीडिया, फार्मा, बैंकिंग और रियल्टी में दबाव देखा गया. ऑटो और FMCG जैसे सेक्टर थोड़े संभले, लेकिन समग्र रुझान पूरी तरह कमजोर रहा.






