अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

बारिश में भी जारी रहेगी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन : अमित शाह

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) कैंपस और हाईटेक फोरेंसिक लैब का शिलान्यास किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है।

NSFU और CSFL के साथ तीनों संस्थाएं आने वाले दिनों में पूरे सेंट्रल इंडिया में क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को आधार देने का काम करेंगी। पिछले दिनों हुए इंवेस्टर मीट में 5000 MOU हुए है। डेढ़ साल में कई इंडस्ट्रीज छत्तीसगढ़ में आ रही है।

शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बनाने का श्रेय अटल बिहारी वाजपेई को जाता है और उसके संवारने का से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि विष्णु देव की सरकार और विजय शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि रुके हुए नक्सल अभियान को तेज गति प्रदान करना है। जिस तरह से सुरक्षा बलों ने आक्रमण रणनीति बनाई है, उसे देखते हुए एक बार फिर कह रहा हूं कि मार्च 2026 तक नक्सल खत्म होगा। इस बार हम बारिश में नक्सलियों का आराम करने नहीं देंगे। शाह ने एक बार फिर नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की।

See also  छत्तीसगढ़ रायपुर ,में महारा समाज,के संवैधानिक अधिकारो भाजपा नेता अशोक सिन्हा एवं सूरज टंडन हुआ ने सम्मेलन में की चर्चा