अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध

बाल पकड़कर बुजुर्ग को जमीन में घसीटा, मामला दर्ज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बालोद। ग्राम चारवाही में 65 वर्षीय बुजुर्ग से मारपीट करने के मामले में उनके बेटे, बहू, भाई सहित चार लोगों के खिलाफ बालोद थाने में धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जागृत राम यादव ने बताया कि गुरुवार को रात 9 बजे मवेशी को घर अंदर ले जा रहा था। इसी दौरान छोटा भाई मदन यादव, बहू सविता बाई यादव, बेटा जीवन यादव एवं बहू निरूपा यादव चारों वाद विवाद करने लगे। बेटे से मारपीट की है कहकर गाली गलौज किया। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर सभी ने मारपीट किया, जिससे सिर व दोनों घुटने में चोटें आई है।

See also  1222 क्विंटल धान का रकबा समर्पण, प्रशासन के एक्शन से हड़कंप