अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

बिना अनुमति के उत्खनन करने पर बोरवेल जब्त

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पेंड्रा। पेंड्रा तहसील के ग्राम आमाडॉड में बिधुन यादव पिता जयसिंह द्वारा बिना अनुमति के कृषि कार्य हेतु बोर उत्खनन कराने पर भारत बोरेवेल्स पेण्ड्रा को मौके पर जब्त कर अमरपुर में रक्षित आरक्षी केंद्र के सुपुर्द किया गया है। जप्ती की कार्रवाई एसडीएम पेंड्रारोड ऋचा चंद्राकर एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।

मोबाइल शिविर में 54 श्रमिकों का हुआ पंजीयन 

राज्य शासन के मंशा अनुरूप श्रमिकों के आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु श्रम विभाग द्वारा लगातार मोबाइल शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 जून को गौरेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सधवानी में मोबाइल शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 54 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। श्रम पदाधिकारी बी एल ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशन में जिले भर में नियमित रूप से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल तथा असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण किया जा रहा है।

सधवानी ग्राम पंचायत में आयोजित इस शिविर में श्रम विभाग की कल्याण निरीक्षक सुश्री दीक्षा तिवारी द्वारा श्रमिकों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीयन हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर श्रम विभाग की टीम में एलआरसी के कर्मचारी शैलेन्द्र सिंह पोट्टाम, अभिषेक ठाकुर एवं मिथिलेश कौशिक उपस्थित रहे। विभाग द्वारा बताया गया कि ऐसे मोबाइल शिविर हर माह आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिल सके और उन्हें सामाजिक सुरक्षा का कवच प्रदान किया जा सके।

See also  नवा रायपुर में रेलवे स्टेशन ले रहा अंतिम रूप