अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ मे प्रतिमाह चल रहे साधक समिति सम्मेलन के दूसरे माह का कार्यक्रम संत श्री आशाराम जी आश्रम सेंदरी बिलासपुर मे आयोजित किया गया जिसमे बिलासपुर जोन की 12 समिति व बड़ी संख्या मे साधक भाई बहनों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री आशारामायण पाठ से किया गया. ततपश्चात विभिन्न जोन प्रभारियों के वक्तव्य व समितियों ने अपने क्षेत्र मे चल रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी. कार्यक्रम की समाप्ति पर बिलासपुर समिति द्वारा सभी समितियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए. सभी समिति व साधको ने इस तरह का कार्यक्रम थोड़े थोड़े अंतराल मे रखने का आयोजकों से आग्रह किया जिससे उन्हें सेवा का मार्गदर्शन मिलता रहे. अगला समिति सम्मेलन 27 जुलाई को अंबिकापुर मे होगा.









