अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

बिहार पहुंच सोनू सूद ने लिया लिट्टी-चोखे का स्वाद, फैंस की भारी भीड़

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिहार।  कोरोना काल और लॉकडाउन में रियल हीरो की मिसाल पैदा करने वाले एक्टर सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनका दरियादिली वाला अंदाज किसी से छिपा नहीं है, यही वजह है कि आज फैंस उन्हें बेइंतहा प्यार करते हैं। बीते गुरुवार जब सोनू सूद बिहार की राजधानी पटना पहुंचे तो वहां के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस का आभार जताया है।

वीडियो में देखा सकता है कि सोनू सूद कार की छत पर हाथ में प्लेट लिए लिट्टी-चोखा खाते नजर आ रहे है। इस दौरान वह गले में व्हाइट साफा और फूलों की माला भी पहनाई हुई है। उनका गाड़ी चारों ओर से मीडिया और फैंस से घिरी नजर आ रही है और जोर-जोर से सोनू सूद जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, “बिहार ने स्वागत लिट्टी-चोखा से किया। आभार.” इसके साथ सोनू सूद ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई।

बता दें सोनू सूद, पटना के एक स्कूल में सम्मान समारोह के लिए वहां पहुचे हैं। काम की बात करें तो एक्टर का हाल ही में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में देखा गया था। अब वह जल्द ही Thamilarasan और ‘फतेह’ फिल्म में नजर आएंगे।

See also  Horoscope Today 13 August 2022 Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल 13 अगस्त 2022 : शनि की राशि में चंद्रमा का संचार, देखें कैसा बीतेगा आपका शनिवार