अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। बिहार में आयोजित “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने कमाल किया। X पोस्ट कर सीएम साय ने बधाई और कहा, बिहार में आयोजित “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 पदक जीतकर प्रदेश का नाम गर्व से ऊँचा किया है।
यह उपलब्धि न केवल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी, बल्कि राज्य में खेलों के विकास को भी नई दिशा देगी। सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं।