अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

बीजापुर छत्तीसगढ़,IED बम को जवानों ने किया नष्ट,नक्सलियों की साजिश नाकाम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,बीजापुर। सुरक्षा बल की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के मंसूबों को विफल करने में सफलता मिली. सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र मोकुर गोलाकोण्डा की पहाड़ी पर 210 कोबरा की टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाया आईईडी बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया. 210 कोबरा बटालियन की टीम दिलीप पोस्ट (मोकुर) से गोला कोण्ड़ा पहाड़ी की ओर एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी।

 

 

 

 

 

 

 

पहाड़ी पर माओवादियों ने सुरक्षा बल को हानि पहुंचाने की नीयत से दो आईईडी सीरिज में लगाए गए थे. इसकी चपेट में आम नागरिक, मवेशी अथवा जंगली जानवर भी आ सकते थे. बताया गया कि आईईडी सीरिज 50 मीटर के अन्दर लगाई गई थी, जिसमें स्टील के कैन्टेनर में 2 आईईडी थे. लगभग 4-4 किग्रा़ के आईईडी कमांड व प्रैशर मैकेनिजम से संचालित होने वाले थे।

See also  HC ने PRSU के प्रभारी कुलपति की नियुक्ति को माना अवैध