अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

बीजापुर में कपड़े-तिरपाल बेच रहे फेरीवालों का अपहरण, नक्सलियों पर शक।

बीजापुर में कपड़े कंबल और तिरपाल बेच रहे फेरीवालों का अपहरण, नक्सलियों पर शक

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बीजापुर। बस्तर के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में तीन फेरीवाले डेढ़ महीने से लापता हैं। ये फेरीवाले गांव-गली में कपड़े, कंबल और तिरपाल बेचते थे।

परिजनों का शक है कि फेरीवालों को नक्सलियों ने अगवा किया हो, हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। सीपीआई महासचिव डी राजा ने सरकार से नक्सलियों के प्रस्ताव को स्वीकार करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर भाजपा और आरएसएस सत्ता में रहे, तो भारत का भविष्य साम्राज्यवादी होगा।

डी. राजा ने सरकार से नक्सलियों के प्रस्ताव को स्वीकार करने का आग्रह किया और कहा कि अगर भाजपा-आरएसएस सत्ता में रहे तो देश का भविष्य साम्राज्यवादी होगा; उन्होंने भाजपा-आरएसएस को हटाने की बात कही। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद सिर्फ़ सशस्त्र कार्रवाई से नहीं रोका जा सकता और इसकी विचारधारा से निपटना जरूरी है।

See also  शुभ काम का परिणाम शुभ ही होता है, जब हम अच्छे लोगों कि मदत करते हैं, तब हमारे जीवन में भी कुछ न कुछ अच्छा होता है