अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश हादसा

बेतवा नदी में डूब रहे थे 2 युवक, तभी देवदूत बनकर आया चायवाला

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी ओरछा से होकर बहने वाली बेतवा नदी में एक बड़ा हादसा टल गया. ओरछा घूमने आए दो युवक नदी के पुल के पास नहा रहे थे. नदी में पानी का बहाव तेज था और दोनों युवक नदी के तेज बहाव में बह गए. नदी के पास चाय की दुकान चलाने वाले युवक सचिन यादव ने देखा कि दो लड़के नदी में बह रहे हैं. सचिन और उसका एक अन्य दोस्त नदी के बहाव में डूब रहे दोनों युवकों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े।

सचिन और उसके एक अन्य दोस्त ने कड़ी मशक्कत कर दोनों युवकों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया|

See also  Bhopal Railway News: चलती ट्रेन सेे प्लेटफार्म पर गिरे अधेड़ को आरपीएफ जवान ने सतर्कता से बचाया